चुनाव फंड के नाम पर भाजपा नेता के बेटे ने रेंजर से की पैसों की डिमांड, फिर ईंट से हमला कर हुआ फरार
Election fund:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नाम से भाजपा मंडल अध्यक्ष का बेटा अपने एक साथी के साथ मांगने पहुंचा था रुपए, रेंजर के घर के सामने नेम प्लेट लगी कार छोडक़र हुआ फरार
प्रतापपुर. Election fund: चुनाव फंड के नाम पर रेंजर से पैसे की डिमांड कर ईंट से हमला करने के मामले में प्रतापपुर पुलिस ने डौरा भाजपा मंडल अध्यक्ष के बेटे को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। दरअसल आरोपी अपने साथी के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग करने पहुंचा था।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर निवासी विरेंद्र पांडेय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कोदोरा गेम रेंज में वन परिक्षेत्राधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। बीते 28 मई को रेंजर के मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने रेंजर से चुनाव फंड के नाम से पैसा की मांग की। तब उन्होंने पैसा देने से मना करते हुए फोन काट दिया।
फिर 4 जून की शाम को कार क्रमांक सीजी 30 डी 9123 से ग्राम डौरा निवासी अभिषेक गुप्ता अपने साथी के साथ रेंजर के घर में घुस गया। यहां उसने रेंजर से कहा कि चुनाव फंड का प्रदेशाध्यक्ष का पैसा लेने आए हैं।
जब रेंजर ने पैसा देने से मना किया तो आरोपी गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने ईंट का टुकड़ा उठाकर भी रेंजर को मारा। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग आने लगे तो उन्हें देखकर दोनों आरोपी अपनी कार छोडक़र मौके से फरार हो गए।
आरोपियों द्वारा पूर्व में भी फोन कर रेंजर से पैसे की मांग की गई थी। मामले में रेंजर की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 452, 294, 506, 336, 384 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपियों द्वारा छोड़ी गई कार को जब्त कर उनकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान मुखबिर की सूचना एवं नई तकनीक की मदद से आरोपी अभिषेक गुप्ता पिता महेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम डौरा को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।
पूरी कार्यवाही एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के नेतृत्व में हुई। इसमें एसआई नवल किशोर दुबे, चौकी प्रभारी खडग़वां विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, राजेश यादव, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, अरविन्द पाण्डेय व रौशन सिंह सक्रिय रहे।
मंडल अध्यक्ष का बेटा है आरोपी आरोपियों द्वारा घटनास्थल के पास जो कार छोड़ी गई थी, उसके सामने नंबर प्लेट के ठीक ऊपर अध्यक्ष, भाजपा मंडल डौरा का बोर्ड भी लगा था। इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी अभिषेक गुप्ता का पिता महेंद्र प्रसाद गुप्ता डौरा भाजपा मंडल का अध्यक्ष है।
Hindi News / Surajpur / चुनाव फंड के नाम पर भाजपा नेता के बेटे ने रेंजर से की पैसों की डिमांड, फिर ईंट से हमला कर हुआ फरार