मामले का खुलासा करते हुए सूरजपुर पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने बताया कि बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए उन्होंने गिरोह को पकडऩे सभी थाना-चौकियों को निर्देशित किया था। इसी बीच प्रतापपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्यों से 26 बाइक बरामद की गई है। जब्त बाइक की कीमत 12 लाख 25 हजार रुपए है। एसपी ने बताया कि प्रतापपुर पुलिस द्वारा बाइक चोरी की एक मामले की तफ्तीश की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुरका निवासी दिल मोहम्मद ग्राम पडि़पा में एक बाइक की बिक्री करने ग्राहक खोज रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उससे पूछताछ की तो उसने हीरो एचएफ डिलक्स बाइक क्रमांक सीजी 15 सीएक्स 4922 को 22 मार्च को प्रतापपुर स्थित एक किराना दुकान के सामने से चोरी करना बताया।
यह भी पढ़ें Video: बछड़े को पंजे में दबोचकर पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, देखने एनएच पर उमड़ी भीड़
आरोपी ने 26 बाइक चोरी करने की बताई बात
पुलिस ने आरोपी दिल मोहम्मद से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पिछले डेढ़ साल में अपने साथियों के साथ मिलकर 26 बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि प्रतापपुर क्षेत्र से 14 नग, अंबिकापुर से 6 नग, शंकरगढ़ से 1 नग, राजपुर से 3 नग, बलरामपुर से 1 नग तथा वाड्रफनगर से 1 नग बाइक की चोरी की है।
चोरी की बाइक में से 8 नग अपने साथी ग्राम लालमाटी डवरा-कोचली निवासी संजय देवांगन, 4 नग बाइक ग्राम घोरघड़ी राजपुर निवासी अरबाज खान, 1 नग बाइक बभनी निवासी तसरीफ, 2 नग बाइक वाड्रफनगर निवासी एक व्यक्ति तथा 2 नग बाइक ग्राम रामनगर निवासी एक व्यक्ति के पास 4-5 हजार रुपए में बेचने की बात स्वीकार की।
उसने बताया कि शेष 8 नग बाइक उसने घर में छिपा रखी है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 3 खरीदारों को उनके ठिकानों पर दबिश देकर उनके कब्जे से बाइक बरामद कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1-4)/379 के तहत कार्रवाई कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरका निवासी दिल मोहम्मद पिता अली मोहम्मद 27 वर्ष के अलावा 3 खरीदारों में ग्राम राजपुर घोरघड़ी निवासी अरबाज पिता रजबअली 23 वर्ष, पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डौरा कोचली निवासी संजय कुमार देवांगन पिता रामकिशुन 27 वर्ष व उत्तर प्रदेश के बभनी थाना अंतर्गत ग्राम बरहोर निवासी मोहम्मद तसरीफ शाह पिता रज्जाक शाह 35 वर्ष शामिल हैं।
यह भी पढ़ें Video: ससुराल आए युवक की जंगल में पेड़ पर 50 फीट ऊपर लटकी मिली लाश
कार्रवाई में ये रहे शामिल
पूरी कार्रवाई एएसपी संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, रविशंकर चौबे, रामाधीन श्यामले, मनोज केरकेट्टा, आनंद प्रकाश एक्का, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी, भमेश सिंह आर्मो, महेश्वर सिंह, विरेन्द्र कुजूर, शशिकांत मिश्रा, निशांत टोप्पो, अवधेश कुशवाहा, राकेश यादव व मंगलेश्वर राजू एक्का द्वारा की गई।