सूरजपुर जिले के भटगांव ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाले सी-17 निवासी एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (आरटीआई) के प्रबंधक दिनेश कुमार (Big theft in SECL colony) ने बताया कि 15 अक्टूबर को पुत्री का वैवाहिक कार्यक्रम तय करने हेतु अपने गृह ग्राम पालीगंज पटना गए थे।
वेे घर के बाहरी हिस्से की देखरेख करने के लिए तथा फूल पौधा में पानी देने के लिए अपने एक परिचित कॉलरी कर्मी को चाबी देकर गए थे, जो प्रतिदिन लाइट जलाता था तथा पौधों में पानी देता था।
उसने शनिवार को फोन करके बताया कि शाम को जब वह लाइट जलाने तथा पौधों में पानी देने के लिए गया तो देखा कि उनके घर के पीछे का दरवाजा को कोई काट कर (Big theft in SECL colony) मोड़ दिया है।
चोरी की अनहोनी की आशंका पर कर्मचारी ने खिड़कियों से जब झांक कर घर के अंदर देखा तो पता चला कि घर के सामान बिखरे हुए हैं तथा आलमारी खुले हैं। उन्होंने अधिकारी दिनेश कुमार को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़ें
Double murder case: डबल मर्डर के पांचों आरोपियों को संयुक्त पुलिस परिवार ने दी प्रतीकात्मक फांसी, दिखा आक्रोश
Big theft in SECL colony: घर पहुंचे तो गायब थे 24 लाख के जेवर-कैश
परिचित की सूचना पर रविवार को वे घर पहुंचे। अज्ञात चोरों (Big theft in SECL colony) ने सोना चांदी के लगभग 20 लाख के जेवर तथा 4 लाख कैश पार कर दिया है। अधिकारी दिनेश कुमार की शिकायत पर भटगांव थाने में चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। यह भी पढ़ें