रविवार को ओडग़ी से ग्रामीण ऑटो में बैठकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम बरबसपुर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में लोधिमा चौक पर ग्राम खोपा निवासी सोलनी बाई के साथ एक अन्य महिला भी ऑटो में सवार हो गई।
फिर सभी 10 लोग बरबसपुर के लिए निकल गए, इसी दौरान ग्राम नेवरा के समीप बाइक सवार युवक गलत साइड से बिना हाथ दिए मुड़ गए, उन्हें बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गई।
इस हादसे में ग्राम खोपा निवासी सोलनी बाई उम्र 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, यहां उनका इलाज जारी है। 3 लोग गंभीर रूप से घायल
जिला चिकिसालय के डॉ. अंकित कुमार पॉल बताया कि ऑटो पलटने से घायल लोगों को एम्बुलेंस के जरिए लाया गया था, इसमें एक महिला की हॉस्पिटल आने से पहले ही मौत हो चुकी थी। शेष पांच घायलों में तीन को ज्यादा चोटें आईं हैं।
जिला चिकिसालय के डॉ. अंकित कुमार पॉल बताया कि ऑटो पलटने से घायल लोगों को एम्बुलेंस के जरिए लाया गया था, इसमें एक महिला की हॉस्पिटल आने से पहले ही मौत हो चुकी थी। शेष पांच घायलों में तीन को ज्यादा चोटें आईं हैं।