सूरजुपर जिले के बिश्रामपुर स्थित वन बी हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी साधना तिवारी 40 वर्ष आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बिश्रामपुर में बतौर शिक्षिका (ASI wife commits suicide) पदस्थ थीं। जबकि उनके पति वरुण तिवारी चंदौरा थाने में एएसआई हैं।
गुरुवार की रात शिक्षिका का 11 वर्षीय पुत्र घर में पालने के उद्देश्य से कुत्ता लेकर आ गया। शिक्षिका द्वारा पुत्र को घर में कुत्ता नहीं पालने की कई बार समझाइश दी गई, लेकिन मासूम पुत्र जिद पर अड़ा रहा।
इससे नाराज शिक्षिका (ASI wife commits suicide) ने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना गुरुवार रात करीब साढ़े 8 से 9 बजे के बीच की बताई गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिश्रामपुर पुलिस ने शव पंचनामा उपरांत शव परिजन को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें