सुरजपुर

ASI wife commits suicide: एएसआई की शिक्षिका पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बेटा घर ले आया था कुत्ता

ASI wife commits suicide: 11 वर्षीय बेटे से कुत्ता पालने को लेकर हुई कहासुनी के बाद शिक्षिका ने उठाया घातक कदम, अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

सुरजपुरOct 04, 2024 / 09:27 pm

rampravesh vishwakarma

suicide

बिश्रामपुर। ASI wife commits suicide: एसईसीएल बिश्रामपुर के वन बी हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी एएसआई की 40 वर्षीय शिक्षिका पत्नी ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या (ASI wife commits suicide) कर ली। दरअसल उनका 11 वर्षीय पुत्र घर में कुत्ता पालने के लिए लाया था। मना करने के बाद भी वह जिद पर अड़ा था। इसी बीच शिक्षिका ने नाराज होकर फांसी लगा ली। शुक्रवार को पीएम पश्चात शव का अंतिम संस्कार किया गया।
सूरजुपर जिले के बिश्रामपुर स्थित वन बी हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी साधना तिवारी 40 वर्ष आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बिश्रामपुर में बतौर शिक्षिका (ASI wife commits suicide) पदस्थ थीं। जबकि उनके पति वरुण तिवारी चंदौरा थाने में एएसआई हैं।
Bishrampur police station
गुरुवार की रात शिक्षिका का 11 वर्षीय पुत्र घर में पालने के उद्देश्य से कुत्ता लेकर आ गया। शिक्षिका द्वारा पुत्र को घर में कुत्ता नहीं पालने की कई बार समझाइश दी गई, लेकिन मासूम पुत्र जिद पर अड़ा रहा।
इससे नाराज शिक्षिका (ASI wife commits suicide) ने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना गुरुवार रात करीब साढ़े 8 से 9 बजे के बीच की बताई गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिश्रामपुर पुलिस ने शव पंचनामा उपरांत शव परिजन को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें

Dowry torture: मेजर पति व ससुराल वाले दहेज को लेकर करते थे प्रताडि़त, जबकि पिता ने दिए थे कार, कैश 11.70 लाख व ज्वेलरी

ASI wife commits suicide: अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

शुक्रवार को सूरजपुर जिला अस्पताल में पीएम उपरांत सूरजपुर स्थित मुक्तिधाम में गमगीन माहौल में मृत शिक्षिका का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें बड़ी संख्या में आमजन सहित पुलिस कर्मी व शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Surajpur / ASI wife commits suicide: एएसआई की शिक्षिका पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बेटा घर ले आया था कुत्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.