सुरजपुर

कर्मा त्यौहार मनाकर घर लौट रहे ग्रामीण को 3 हाथियों ने कुचलकर मार डाला, दहशत में लोग

Elephants killed villagers: 3 हाथियों का दल क्षेत्र में कर रहा है विचरण, आए दिन ये हाथी ग्रामीणों की धान व मक्के की फसल को भी पहुंचा रहे नुकसान

सुरजपुरSep 27, 2023 / 07:39 pm

rampravesh vishwakarma

प्रतापपुर. Elephants killed villagers: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत घुई वन परिक्षेत्र में एक बुजुर्ग ग्रामीण को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। उसका शव बुधवार की सुबह जंगल के रास्ते में पड़ा मिला। दरअसल बुजुर्ग मंगलवार की शाम कर्मा का त्यौहार मनाकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान क्षेत्र में विचरण कर रहे 3 हाथियों से उसका सामना हो गया। गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने बुजर्ग का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। विभाग द्वारा उसके परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है।

प्रतापपुर के सुदूर वनांचल क्षेत्र घूमाडांड़ के ग्राम कठरा निवासी सुधु कोड़ाकू पिता रामा 60 वर्ष मंगलवार को करमा त्यौहार मनाने ग्राम ढलमेला गया था। यहां से वह देर शाम करीब 7 बजे जंगल के रास्ते घर लौट रहा था।
घुई वन परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी-233 बीट के नीलकंठपुर सर्किल जजावल अंतर्गत ढलमेला घटोरिया के पास 3 हाथियों से उसका सामना हो गया। बुजुर्ग कुछ कर पाता इससे पहले ही हाथियों ने उसे जमीन पर उठाकर पटक दिया और कुचलकर मार डाला। रातभर बुजुर्ग घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरु हुई।
इसी बीच बुधवार की सुबह उसकी लाश जंगल के रास्ते में पड़ी मिली। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए प्रतापपुर अस्पताल भिजवाया।
पीएम पश्चात उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। विभाग द्वारा मामले में मुआवजा प्रकरण तैयार करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, बेदम पिटाई से बेहोश हुआ तो घसीटकर ले गया और घोंट दिया गला


हाथियों की धमक से ग्रामीणों में दहशत
प्रतापपुर विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में इन दिनों अलग-अलग दल में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों द्वारा ग्रामीणों की फसलों को चौपट किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत व आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में 3 हाथियों के विचरण को लेकर गांव में मुनादी कराई गई थी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा हाथियों की सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं किए जाने से लोगों की जान जा रही है।

Hindi News / Surajpur / कर्मा त्यौहार मनाकर घर लौट रहे ग्रामीण को 3 हाथियों ने कुचलकर मार डाला, दहशत में लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.