ये भी पढ़ें- इस बारिश में भीगने से बचें, तबीयत खराब हुई तो हो सकता है कोविड अटैक, जानें डॉक्टर की सलाह फिर गिरा तापमान- कुछ दिनों पहले ही तूफान तौकते का असर कुछ यूं था कि अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंच गया था। असर खत्म होने के बाद दोबोरा तापमान में बढ़ोत्तरी हुई और यह 35 पार पहुंच गया। अब ‘यास’ के कारण दोबारा तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को सुल्तानपुर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं लखनऊ का अधिकतम तापमान 26 तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
ये भी पढ़ें- तूफान यास ने दी दस्तक, यूपी के इन 27 जिलों में होगी बारिश, अगले तीन दिन के लिए Blue Alert जारी 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं-
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से कहा है कि 28 और 29 मई को तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना प्रबल है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने और सतर्कता बरतने की अपील की है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे की हो सकती है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से कहा है कि 28 और 29 मई को तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना प्रबल है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने और सतर्कता बरतने की अपील की है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे की हो सकती है।