तीन दिन पहले तक ठंड से राहत महसूस कर रहे लोगों को सर्द हवाओं ने फिर से कंपकंपी का एहसास करा दिया है। शनिवार से 20 से 25 किमी की रफ्तार से चल रही बर्फ़ीली पछुआ हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है। पहाड़ों से आ रही बर्फ़ीली पछुआ हवाओं के चलने के कारण गलन इस कदर है कि लोग अपने घरों में दुबक गए हैं। सोमवार को दिन भर करीब 25 किमी की रफ्तार से पछुआ हवाओं के चलने के कारण सोमवार को धूप निकलने के बाद भी लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिली और शाम होते ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। सोमवार की रात से लेकर मंगलवार तक ठंड का सितम जारी रहा।
अभी और ठंड में होगा इजाफा
केएनआई के मौसम वैज्ञानिक डॉ सूर्यप्रकाश मिश्र ने बताया कि फिलहाल सर्दी का दर्द लोगों को सहना पड़ेगा, क्योंकि अभी ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण अभी ठंड में और इजाफा होगा।
केएनआई के मौसम वैज्ञानिक डॉ सूर्यप्रकाश मिश्र ने बताया कि फिलहाल सर्दी का दर्द लोगों को सहना पड़ेगा, क्योंकि अभी ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण अभी ठंड में और इजाफा होगा।