सुल्तानपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की गुंडई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य को पीटा, लहराई राइफल
सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की गुंडई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह उर्फ रंजय सिंह अपने साथियों के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवराम गौड़ और उनके परिवार के सदस्यों को पीट रहे हैं। इस दौरान कई लोग राइफल लहराते दिख रहे हैं। वीडियो में उत्पात मचा रहे लोगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्‍शा। सुल्तानपुर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।