क्या है पूरा मामला?
दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से करीब 4:33 बजे रवाना हुई। ट्रेन 04:42 बजे कोइरीपुर स्टेशन लखनऊ से छपरा जा रही थी। आगे बढ़ी तभी अचानक इंजन में खराबी आ गई। चालक ने ट्रेन रोककर कंट्रोल रूम को दी। यह जानकारी सराय हरखू स्टेशन पर भेजी गई। वहां से दूसरा इंजन भेजा गया। दूसरा इंजन जोड़ने व ट्रेन को रवाना करने में करीब दो घंटे का समय लग गया।3 घंटे की देरी से वाराणसी पहुंची ट्रेन
यात्रियों के अनुसार, टेक्निकल फाल्ट के चलते जहां लगातार बिजली ट्रिप करती रही। वहीं, ट्रेन 3 घंटे की देरी से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची। इस पर यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोइरीपुर स्टेशन अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि कोइरीपुर स्टेशन से ट्रेन आगे बढ़ी तभी वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में फाल्ट आ गया। जहां ट्रेन रोकी गई वह क्षेत्र हरपालगंज स्टेशन में आता है दूसरा इंजन जोड़कर ट्रेन को आगे लिए रवाना किया गया है। यह भी पढ़ें