आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने मुताबिक, अभी और बरसात होने पर किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती दबाव के चलते अभी मानसून की विदाई नहीं होगी। इसमें अभी करीब एक हफ्ते का वक्त है। जनपद के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 48 घण्टों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावनाएं हैं। सुलतानपुर तथा अवध क्षेत्र के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।