मौसम के जानकार डॉ. जेपी तिवारी के अनुसार उत्तर-पश्चिम झारखंड और बिहार के आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके उत्तर पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने और प्रदेश के पूर्वांचल के अधिकांश जिलों को प्रभावित करने का अनुमान है। इसके प्रभाव से अगले दो दिनों तक 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान कुछ जगह गरज के साथ बारिश होगी।