सुल्तानपुर

UP Weather News Updates : आज यहां जमकर बरसे बदरा, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी

UP Weather News Updates- सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले 24 घण्टों में सुलतानपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों हल्की, मध्यम व भारी बारिश का दौर जारी रहेगा, इस दौरान तेज हवायें भी चलेंगी और गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है

सुल्तानपुरOct 02, 2021 / 01:11 pm

Hariom Dwivedi

सुलतानपुर. UP Weather News Updates- यूपी में विदाई से पहले मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। आज सुबह से ही सुलतानपुर में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव के कारण अगले 24 घंटों में सुलतानपुर और आसपास के जिलों अम्बेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, महराजगंज, देवरिया, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, आजमगढ़ और मऊ आदि जिलों में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान तेज हवायें भी चलेंगी और गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।
सुलतानपुर में दिन की शुरुआत बूंदाबांदी और तेज हवाओं के साथ हुई। 11 बजे के बाद करीब एक घंटे तक हुई बारिश ने जिले को तर-बतर कर दिया। अभी भी आसमान में बादल छाये हैं। बारिश कभी भी हो सकती है। इससे पहले शुक्रवार को भी हल्की बारिश हुई थी। शनिवार को हुई बारिश के कारण सुलतानपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया।
झमाझम बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की सक्रियता अभी कुछ दिन और बनी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार मानसून की मेहरबानी का कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रही मौसमी घटनाओं के अलावा समुद्री तूफान हैं। सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने बताया है कि आने वाले 24 घण्टों में यूं ही बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

यूपी में अभी 10 तक दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून



Hindi News / Sultanpur / UP Weather News Updates : आज यहां जमकर बरसे बदरा, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.