मौसम के जानकार डॉ. जेपी तिवारी ने बताया कि इस बार पिछले कई सालों की तुलना में कुछ ज्यादा ही ठंड पड़ेगी। कड़कड़ाती ठंड झेलने के लिए लोगों को मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि धुर्वीय रेखाएं ऊष्ण कटिबंध के नजदीक पहुंच रही हैं और जब यह रेखाएं उष्ण कटिबंध के नजदीक पहुंचती हैं तो मौसम में तेजी के साथ बदलाव आता है। यही परिवर्तन इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का कारण बन सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि अब कुछ ही दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाने लगेगी।
24 घंटों में हो जाएगी मानसून की विदाई
डॉ. जेपी तिवारी के मुताबिक, आगामी 24 घण्टों में मानसून यूपी से विदा हो जाएगा। आखिरी दिनों में हुई झमाझम बारिश का असर ठंड के मौसम पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस बार ठंड से बचने के लिए लोगों को अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए।
डॉ. जेपी तिवारी के मुताबिक, आगामी 24 घण्टों में मानसून यूपी से विदा हो जाएगा। आखिरी दिनों में हुई झमाझम बारिश का असर ठंड के मौसम पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस बार ठंड से बचने के लिए लोगों को अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए।