सुल्तानपुर

UP Weather: यूपी के कई जिलों में 29 नवंबर तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हो सकती है बारिश

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी (Snowfall), बारिश और पश्चिमी विक्षोभ का बीते दो दिनों से यूपी के कई जिलों में असल देखने को मिलने लगा है।

सुल्तानपुरNov 26, 2020 / 05:51 pm

Abhishek Gupta

Weather Forecast: यूपी के कई जिलों में ठंड की दस्तक, मौसम विभाग का अलर्ट पश्चिमी विक्षोभ की वजह से रात में और बढ़ेगी ठंड

सुलतानपुर. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी (Snowfall), बारिश और पश्चिमी विक्षोभ का बीते दो दिनों से यूपी के कई जिलों में असल देखने को मिलने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों में सुलतानपुर और उसके आसपास के जिलों में शीत लहर (Coldwave) व बूंदाबांदी की आशंका जताई है। विभाग ने कहा है कि शुक्रवार से रविवार के बीच इन इलाकों में तापमान में और गिरावट दिखेगी व सर्दी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव में महिलाओं के जरिए कमल खिलाने की तैयारी में बीजेपी, लेकिन इन्हें नहीं मिलेगा टिकट

6 डिग्री पर जा गिरा तापमान-

जिले में गुरुवार को कोहरा पड़ने और बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह कोहरा व दिन भर बादलों की पीछ से सूर्य की लुकाछिपी जारी रही। जिससे लोगों को ठंड ने परेशान किया।
ये भी पढ़ें- कोरोना मरीजों के अंगों की हो रही थी तस्करी, मरीज ने मौत से पहले खोला था राज, सीएम योगी ने दिए बड़े आदेश

4.5 डिग्री से कम तापमान पर होती है शीतलहर-
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसबी तिवारी के मुताबिक जब किसी प्रदेश या जिले में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम हो जाता है और यही स्थिति कम से कम दो दिन रहती है, तब उस स्थान पर शीतलहर शुरू हो जाती है।

Hindi News / Sultanpur / UP Weather: यूपी के कई जिलों में 29 नवंबर तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हो सकती है बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.