पिछले दो दिनों से मानसून मेहरबान रहा है। सोमवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश के बाद सोमवार रात में भी जमकर बारिश हुई। मंगलवार को सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही और शाम करीब 4 बजे उमड़ते घुमड़ते बादल जमकर बरसे। इससे सड़कों पर पानी भर गया।
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ अमरनाथ मिश्र के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन प्रदेश से होकर गुजर रही है। इससे अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।