यह भी पढ़ें
यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष की जिस कुर्सी से लिए मचा है सियासी घमासान, जानें- कितनी है सैलरी और क्या है उसका पावर
…वह नहीं मिलेंगे तो माई बाबू जेल जाएंगे
जौनपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का एक समर्थक कह रहा है कि ‘हमारे प्रत्याशी ने कहा है कि अगर कोई जिला पंचायत सदस्यों को 20 लाख रुपए देंगे तो हम 30 लाख देंगे, अगर कोई 30 देंगा तो हम 40 और वह 40 देंगे तो हम 50 लाख रुपये देंगे। जो वोट नहीं देंगे उनके लिए कप्तान साहब पांच कुंतल गांजा भी रखे हुए हैं। एक-एक लोगों को 10-10 किलो गांजा रखकर रासुका लगाकर जेल भेजा जाएगा। वह नहीं मिले तो उनके माई बाबू जेल जाएंगे।’ सपा का दावा है कि यह वीडियो भाजपा समर्थक का है। अपर जिलाधिकारी (भू एवं राजस्व) राज कुमार द्विवेदी का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। वहीं, एसपी देहात त्रिभुवन सिंह ने ऐसे किसी वीडियो के संज्ञान में होने से इनकार किया है।
जीते बागी उम्मीदवारों पर नजर
मेरठ में भाजपा ने निर्दलीय और अन्य पार्टियों के बागी उम्मीदवारों पर डोरे डाल रही है। पार्टी ने दो नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को भाजपा में शामिल कराया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को भाजपा में हराने के लिए विपक्षी दल एकजुटता तो दिखा रहे हैं, लेकिन सभी जिले में अपना अध्यक्ष चाहते हैं। सपा और रालोद में प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक हुई। इसमें रालोद, सपा और बसपा के अलावा निर्दलीय मिलाकर 17 जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। यहां भी जोड़ तोड़ और खरीद फरोख्त की चर्चा है।
मेरठ में भाजपा ने निर्दलीय और अन्य पार्टियों के बागी उम्मीदवारों पर डोरे डाल रही है। पार्टी ने दो नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को भाजपा में शामिल कराया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को भाजपा में हराने के लिए विपक्षी दल एकजुटता तो दिखा रहे हैं, लेकिन सभी जिले में अपना अध्यक्ष चाहते हैं। सपा और रालोद में प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक हुई। इसमें रालोद, सपा और बसपा के अलावा निर्दलीय मिलाकर 17 जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। यहां भी जोड़ तोड़ और खरीद फरोख्त की चर्चा है।
यह भी पढ़ें
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू, सदस्यों से संपर्क कर रहे बाहुबली यशभद्र सिंह मोनू गिरफ्तार
आजमगढ़ में शह-मात का खेल जारी
आजमगढ़ में जिला पंचायत सदस्य की 84 सीटों में सर्वाधिक 25 सीटें सपा के खाते में गई हैं। 14 सीट जीतकर बसपा दूसरे और 11 सीटें जीतकर बीजेपी तीसरे नंबर पर है। 27 निर्दलीय जीते हैं। इसके अलावा एआईएमआईएम, कांग्रेस, उलेमा कौंसिल, अपना दल, आम आदमी पार्टी और सुभासपा ने 1-1 सीट जीती हैं। 25 सीट जीतकर भी सपा बहुमत से 18 सीट दूर है। बीजेपी का दावा है कि पार्टी के पास 24 जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन है। ऐसे में निर्दलीय निर्णायक भूमिका निभाएंगे। सपा यहां किसी भी कीमत पर अपना प्रत्याशी चाहती है। इस लिए धन बल बाहुबल सभी तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
सुलतानपुर में भी सौदेबाजी
सुलतानपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीते वर्ष धनबल और बाहुबल के खूब इस्तेमाल हुआ था। फिलहाल अभी किसी भी दल ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। माना जा रहा है कि इसौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बाहुबली चन्द्रभद्र सिंह सोनू और पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाहुबली यशभद्र सिंह मोनू की बहन वार्ड नम्बर 24 से विजयी प्रत्याशी अर्चना सिंह निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेगी। जिला पंचायत सदस्यों को प्रलोभन देने के लिए अंदरखाने सौदेबाजी चल रही है।
सुलतानपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीते वर्ष धनबल और बाहुबल के खूब इस्तेमाल हुआ था। फिलहाल अभी किसी भी दल ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। माना जा रहा है कि इसौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बाहुबली चन्द्रभद्र सिंह सोनू और पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाहुबली यशभद्र सिंह मोनू की बहन वार्ड नम्बर 24 से विजयी प्रत्याशी अर्चना सिंह निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेगी। जिला पंचायत सदस्यों को प्रलोभन देने के लिए अंदरखाने सौदेबाजी चल रही है।