सुल्तानपुर

यहां कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे 2 डॉक्टर हुए संक्रमित, कुल 27 हुई मरीजों की संख्या

डीएम सी इंदुमती ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखभाल कर रहे कुड़वार स्थित एल-1 केंद्र पर तैनात डॉ आलोक व डॉ आदित्य की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

सुल्तानपुरMay 19, 2020 / 07:59 pm

Abhishek Gupta

जोधपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 1 हजार पार, एक व्यक्ति की मौत

सुलतानपुर. जिसका अंदेशा था, आखिरकार वही हुआ। डेढ़ दिन के बाद डीएम सी इंदुमती ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखभाल कर रहे कुड़वार स्थित एल-1 केंद्र पर तैनात डॉ आलोक व डॉ आदित्य की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिले के दो डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र से आए तातो मुरैनी के बब्बन व इब्राहिमपुर बल्दीराय के जैनुल अब्दीन को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
ये भी पढ़ें- इन जिलों में फटा कोरोना बम, कहीं 12 तो कहीं सात व पांच-पांच मामले आए सामने, अधिकांश प्रवासी

मुम्बई व सूरत से आए तीन लोग कोरोना संक्रमित-

भदैया ब्लॉक के कनौरा निवासी मुम्बई से आये दो युवक, सूरत से आये एक युवक की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है। इनके गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर कर्यवाही की जा रही है। चिकित्सकों को मसौधा व अन्य को बाराबंकी एल-1 हॉस्पिटल भेज दिया गया है। अब जिले में मरीजों की संख्या कुल 27 हो गयी है। जिनमें दो के स्वस्थ हो जाने की बात भी कही जा रही है। इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या 25 रह गयी है।
ये भी पढ़ें- DCM से 54 प्रवासी मजदूर जा रहे थे नेपाल, 3300 रुपये दिया था किराया, पुलिस ने रोककर की यह व्यवस्था

होम क्वारेंटीन में मौत-

जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र के हड़हा गांव निवासी 5 दिन पहले मुंबई से घर पहुंचा था। उसे यहां पहुंचने के बाद उसे शहर के गनपत सहाय महाविद्यालय में चिकित्सकों द्वारा जांच की गई थी। जांच में सब ठीक मिलने पर उसे होम क्वारन्टीन किया गया था। सोमवा सुबह घर वालों ने उसे मृत अवस्था में देखा। तत्काल मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसडीएम लम्भुआ विधेश कुमार ने बताया कि मृतक बाबूराम हृदय रोग से पीड़ित था, लेकिन एतिहाती कदम उठाते हुए उसके परिजनों का ब्लड सेम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है।

Hindi News / Sultanpur / यहां कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे 2 डॉक्टर हुए संक्रमित, कुल 27 हुई मरीजों की संख्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.