आजाद हिंद फौज के सिपाही का परिवार बदहाल आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के आजाद हिंद फौज में फील्ड अफसर रहे मोहम्मद इसहाक के परिवार के पास रहने को एक अदद घर नहीं है। स्वतंत्रता संग्राम में अपनी और अपने परिवार की फिक्र न करने वाले इस महानायक का परिवार पैदल हो चुका है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित आजाद हिंद फौज के फील्ड अफसर का परिवार दर-दर की ठोकर खा रहा है। आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहम्मद इसहाक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के सिपाही बतौर फील्ड अफसर कार्य करते थे। आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद इसहाक के बड़े बेटे मोहम्मद अशफाक ने बताया कि सेनानी परिवार के पास रहने के लिए आवास ही नहीं है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर राजनीति चमकाने वाले नेताओं ने भी कभी कोई सुध नहीं ली।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बड़े पुत्र मोहम्मद अशफाक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बड़े पुत्र हैं। जो ग्राम इटकौली थाना गोसाईगंज में अपने रिश्तेदार के घर में पिछले 20 वर्षों से रहते हैं। सेनानी परिवार ने बताया कि कई बार जिला अधिकारी व जिले के अन्य उच्च अधिकारियों से प्रार्थना पत्र देकर आवासीय जमीन का पट्टा एवं एक आवास की मांग की थी। किन्तु खेद का विषय है कि आज तक सेनानी परिवार को कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है।
सीडीओ को पता नहीं कौन है आजाद हिंद फौज के सिपाही का परिवार जिले में एसडीएम से लेकर सीडीओ तक तीन बार जिले में तैनात रहे सीडीओ राधेश्याम को यह पता नहीं है कि आखिर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आजाद हिंद फौज के सिपाही मोहम्मद इसहाक का परिवार कहां का है और कौन है ? सीडीओ राधेश्याम ने बताया कि यह उनकी जानकारी में नहीं है।