मौसम विज्ञानियों ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि मार्च के महीने में ठंड पलटवार करेगी। जिले में एक मार्च से ही पहाड़ों से आ रही तेज बर्फ़ीली पछुआ हवाओं से मौसम एकदम ठंडा हो गया है। सुबह-शाम सर्दी का एहसास हो रहा है, विशेषकर रात के मौसम में पारा तेजी के साथ लुढ़का है। बर्फ़ीली पछुआ हवाओं के चलने से रात के तापमान में गिरावट आ गई है। ठंड से बचने के लिए लोगों को रजाई का सहारा लेना पड़ रहा है।