आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती दबाव के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावनाएं हैं। सुलतानपुर तथा अवध क्षेत्र के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, सब्जियों के लिए पिछले 2 दिनों से हुई बारिश नुकसानदेह है। करेला लौकी बैगन भिंडी और टमाटर के खेतों में पानी भरने से सड़ने की आशंका पैदा हो गई है। धान की फसल जिसमें बाली बन रही है, यह वर्षा बेहद फायदेमंद है।
यह भी पढ़ें