मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जो समुद्री तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला है। इससे 8 अक्टूबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 घण्टों में गरज-चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवायें भी चलेंगी।