जनपद में पिछले दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। सोमवार शाम के करीब पांच बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान काले बादल छा गए और तेज पूर्वी हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने लगी। एक घण्टे तक बारिश होने के बाद मौसम साफ हुआ तो आवागमन शुरू हो सका। रात में बारिश नहीं हुई। मंगलवार को दिन की शुरुआत धूप से हुई, लेकिन धूप ज्यादा देर टिक नहीं सकी। आसमान में काले-काले बादलों ने डेरा डाल दिया और देखते ही देखते झमाझम बारिश होने लगी जो तीन घंटों तक होती रही। गर्मी में किलस रहे लोगों को बरसात होने से राहत मिली है। बहुत हद तक किसानों की सूख रही फसलों को संजीवनी मिल गई है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी के पूर्वानुमान के मुताबिक, सुलतानपुर और आसपास के जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। हवायें भी चलेंगी। गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।
सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी के पूर्वानुमान के मुताबिक, सुलतानपुर और आसपास के जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। हवायें भी चलेंगी। गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।