मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घण्टों में सुलतानपुर और आसपास के जिलों के कुछ इलाकों में आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। जिले का तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अगले 48 घण्टों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसी बीच मौसम विभाग की किसानों को डराने वाली भविष्यवाणी सामने आई है। कृषि विज्ञान केन्द्र वरासिन सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी जेपी तिवारी ने बताया कि जिले के मौसम में फिर से बदलाव आएगा। अगले 48 घण्टों में जबरदस्त धूल भरी आंधी चलेगी और कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे किसानों की चिन्ताएं बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें
फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटों में धूल भरी आंधी और बारिश की चेतावनी
By- राम सुमिरन मिश्र