सुल्तानपुर

Weather Forecast : सुलतानपुर और आसपास के इन जिलों में 3 सिंतबर तक होगी भारी बारिश, जानें- मौसम विभाग का अलर्ट

Sultanpur Weather Forecast Rain Alert- मौसम विभाग के अनुसार एक से तीन सितंबर तक सुलतानपुर औऱ आसपास के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी तो कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश होगी

सुल्तानपुरSep 01, 2021 / 06:32 pm

Hariom Dwivedi


सुलतानपुर. Sultanpur Weather forecast Rain Alert- आसमान में दौड़ते बादलों के बीच चिपचिपी गर्मी और उमस से बेहाल लोगों के लिए मौसम विभाग की तरफ से एक अच्छी खबर आई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि पिछले 5 दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी के बीच एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा और अगले 48 घण्टों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं है मौसम विभाग ने इस बीच चमक गरज के साथ बज्रपात होने की संभावना अधिक है।
हालांकि, प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के संकट गहरा गया है। बाढ़ और बारिश की वजह से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सुलतानपुर और आसपास के कई जिलों में पिछले 5 दिनों से बरसात नहीं होने से तापमान में इजाफा हुआ है और लोगों को उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर रखा है।
क्या कहते हैं मौसम विज्ञानी?
मौसम विभाग के विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने सुलतानपुर और आसपास के जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के कम दबाव के क्षेत्र के हिमालय की तलहटी से मैदानी इलाकों की ओर बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार एक से तीन सितंबर तक सुलतानपुर औऱ आसपास के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी तो कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
यह भी पढ़ें

सावन में लय में लौटा था मानसून, जानें- अलर्ट



Hindi News / Sultanpur / Weather Forecast : सुलतानपुर और आसपास के इन जिलों में 3 सिंतबर तक होगी भारी बारिश, जानें- मौसम विभाग का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.