कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र (केएनआई) सुलतानपुर के मौसम पर्यवेक्षक डॉ. सूर्यप्रकाश मिश्र ने बताया कि इस समय का मौसम लोगों को झांसा दे रहा है, जिसे समझने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अभी ठंड का मौसम विदा नहीं हुआ है। उन्होंने कहाकि उत्तराखंड सहित पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पहाड़ों से आ रही तेज पछुआ हवाओं की वजह से ठंड एक बार फिर से पलटवार कर सकती है। इसलिए अभी ठंड से बेफिक्र होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि फरवरी के आखिरी दिनों में ठंड में इजाफा होने की संभावना है। पूर्वानुमान है कि सुबह और शाम को ठंड का असर बढ़ेगा और रात के तापमान में भी और गिरावट दर्ज की जाएगी।
By- राम सुमिरन मिश्र