सुल्तानपुर

Weather Update : दिन में चिलचिलाती गर्मी और शाम को आंधी-तूफान, जानें- क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Sultanpur Weather Forecast- सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी बताया कि यहां मौसम में बदलाव 27 मई से ही दिखाई देने लगेगा, चक्रवाती तूफान यास का भी दिखेगा असर

सुल्तानपुरMay 25, 2021 / 07:46 pm

Hariom Dwivedi

weather alert

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Sultanpur Weather forecast . कहते हैं कि तूफान आने के पहले सब शांत हो जाता है। ठीक उसी तर्ज पर ‘यास’ समुद्री तूफान आने के पहले सुलतानपुर में हवा चलना लगभग बंद हो गई। पूरे दिन चिलचिलाती गर्मी पड़ती रही। दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि, शाम होते-होते तेज आंधी-तूफान आने लगा। देखते ही देखते आसमान में बादल छा गये। मौसम विभाग का कहना है कि सुलतानपुर और आसपास के जिलों में चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) का असर 27 मई से दिखाई देगा।
सोमवार को दिनभर धूप झुलसाती रही। अधिकतम तापमान 39-40 के बीच रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी गर्मी अपना तेवर दिखाएगी। तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें नहीं तो अपने घर पर ही रहें। अभी दो दिनों तक झुलसाने वाली गर्मी के बाद 28 से मौसम के करवट लेने के संकेत मिल रहे हैं।
27 मई से बदलेगा मौसम
सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां मौसम में बदलाव 27 मई से ही दिखाई देने लगेगा। हालांकि, मौसम में बदलाव मंगलवार को दोपहर बाद से ही दिखाई पड़ने लगा है। दोपहर बाद से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और शाम होते-होते आंधी-तूफान आ गया।
यह भी पढ़ें

यूपी के सुलतानपुर में सबसे ज्यादा 28.6 मिमी हुई बारिश

Hindi News / Sultanpur / Weather Update : दिन में चिलचिलाती गर्मी और शाम को आंधी-तूफान, जानें- क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.