सोमवार को दिनभर धूप झुलसाती रही। अधिकतम तापमान 39-40 के बीच रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी गर्मी अपना तेवर दिखाएगी। तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें नहीं तो अपने घर पर ही रहें। अभी दो दिनों तक झुलसाने वाली गर्मी के बाद 28 से मौसम के करवट लेने के संकेत मिल रहे हैं।
27 मई से बदलेगा मौसम
सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां मौसम में बदलाव 27 मई से ही दिखाई देने लगेगा। हालांकि, मौसम में बदलाव मंगलवार को दोपहर बाद से ही दिखाई पड़ने लगा है। दोपहर बाद से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और शाम होते-होते आंधी-तूफान आ गया।
सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां मौसम में बदलाव 27 मई से ही दिखाई देने लगेगा। हालांकि, मौसम में बदलाव मंगलवार को दोपहर बाद से ही दिखाई पड़ने लगा है। दोपहर बाद से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और शाम होते-होते आंधी-तूफान आ गया।