मौसम विभाग का अनुमान सच साबित हुआ है। रविवार शाम से ही मौसम ने फिर करवट बदली। रात को आसमान में बादल छा गए और सोमवार दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे। जिससे थोड़ी देर के लिए लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन गर्मी से राहत ज्यादा देर तक नहीं रही। दोपहर बाद तेज गर्म पछुआ हवाओं के चलने के कारण एक बार फिर गर्मी का प्रकोप लोगों को परेशान करने लगा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
कृषि विज्ञान केन्द्र वरासिन के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने अनुमान लगाया गया है कि अगले कुछ घंटों में जिले के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान, धूल भरी अंधड़ आ सकती है। इसके बाद सुलतानपुर समेत कई अन्य जिलों में हीटवेव चल सकती है।
कृषि विज्ञान केन्द्र वरासिन के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने अनुमान लगाया गया है कि अगले कुछ घंटों में जिले के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान, धूल भरी अंधड़ आ सकती है। इसके बाद सुलतानपुर समेत कई अन्य जिलों में हीटवेव चल सकती है।
यह भी पढ़ें