जिले में मौसम हर रोज बदल रहा है। सुबह से धूप पूरी तरह खिली हुई है। हवाओं का चलना लगभग बंद है। लेकिन, 13 मार्च से मौसम करवट बदलेगा, जिसके चलते तेज गरज के साथ हल्की बूंदाबादी होने के भी आसार हैं। केएनआई के मौसम जानकर डॉ. सूर्यप्रकाश मिश्र के अनुसार पिछले तीन दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को छुटकारा मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि 13 मार्च से मौसम करवट बदलेगा। आसमान में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने के साथ साथ आंधी तूफान आने की संभावना है।