पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते सुलतानपुर और आसपास के जिलों में भी बारिश होने के आसार है। खासतौर से मंगलवार और बुधवार को बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओलों के गिरने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। वहीं, ओले गिरने की संभावना ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इससे गेंहू की फसल को भारी नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें
फसलों के लिए घातक है हर दिन मौसम का बदलता मिजाज
मौमस विभाग का पूर्वानुमान- बारिश संग हो सकती है ओलावृष्टि
कृषि विज्ञान केन्द्र वरासिन सुलतानपुर के मौसम पर्वेक्षक डॉ. आरआर सिंह का कहना है कि मंगलवार और बुधवार को मौसम करवट बदलेगा। अगले 24 घंटों में जनपद के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है, जिसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी। लोगों को हल्की गुलाबी ठंड का एहसास होगा।
यह भी पढ़ें
तेज हवाओं के साथ बारिश-ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने बढ़ाई धुकधुकी
By- राम सुमिरन मिश्र