आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कठौरा के कृषि विज्ञानी डॉ. आरके आनन्द एवं कृषि विज्ञान केन्द्र वरासिन के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने बताया कि अगले तीन दिनों में सुलतानपुर और आसपास के जिलों में पछुआ हवाओं के चलने से तापमान में आंशिक कमी आएगी। मौसम विभाग ने यह भी पूर्वानुमान लगाया है कि पछुआ हवाओं के कारण एक बार फिर मौसम में बदलाव आ सकता है। जिसमें आंधी के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना रहेगी।