Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले के कुरेभार थाना के गांव पिपरी साईंनाथपुर के रहने वाले बीजेपी के सेक्टर प्रभारी महेश तिवारी के 22 वर्षीय बेटे का अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। दिव्यांशु तिवारी उर्फ गोलू तिवारी गुरुवार की शाम घर से मेला देखने की बात कह कर निकाला था। गोलू के शव के थोड़ी दूर पर एक 12 बोर का देसी तमंचा भी पाया गया है। शव के पास तमंचा मिलने से दुर्घटना और हत्या के बीच मामला उलझ गया है।। मृतक के सिर से खून बह रहा था। अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर युवक का शव मिलने से देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान होने के बाद को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कूरेभार थाना के प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में दुर्घटना लग रहा है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।