UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम की बदल गई चाल, दो दिन शांत रहने के बाद आंधी के साथ बरसेंगे मेघा आक्सीजन प्लांट शीघ्र हो जाएगा शुरू :- सांसद मेनका गांधी के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए चिंतित सांसद मेनका गांधी के बार बार अनुरोध करने के बाद डीआरडीओ ने ट्राइडेंट कंपनी को केवल सुलतानपुर के जिला अस्पताल में यूपीडा के सहयोग से आक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति दी है।
आज से शुरू हो जाएगा फाउण्डेशन :- सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि एनएचएआई की जीआर. इंफ्रा कंपनी ने जिला अस्पताल में शुक्रवार को आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जगह और जमीन का चिन्हिकरण कर लिया है। शनिवार से आक्सीजन प्लांट के लिए फाउण्डेशन बनाने का काम शुरू हो जाएगा। मेनका गांधी लगातार डीआरडीओ के संपर्क में थी और जल्द से जल्द सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र में आक्सीजन प्लांट लगाने का अनुरोध कर रही थी।