सुल्तानपुर

Sukanya Samriddhi Yojana में करें निवेश, बेटियों की शिक्षा व शादी में नहीं आएगी पैसों की कमी, 250 रुपए से भी खुलवा सकते हैं खाता

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत सुलतानपुर में 47,880 बेटियों का खुला खाता, जुलाई तक 50 हजार का है लक्ष्य

सुल्तानपुरJul 10, 2021 / 01:20 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Sukanya Samriddhi Yojana Account- सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए बेहतर निवेश स्कीम है। इस योजना में 0 से 10 वर्ष तक उम्र की बेटियों का खाता खोला जा सकता है। छोटी-छोटी रकम जमा कर बेटियों की उच्च शिक्षा या शादी के समय पर बड़ी रकम निकाल सकते हैं। सुलतानपुर के प्रधान डाकघर ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को जरूरतमंद बेटियों के अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया। अब तक जिले के विभिन्न डाकघरों में 47 हजार 880 कन्याओं का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोले जा चुके हैं। डाक विभाग के अधिकारी जुलाई तक 50 हजार बेटियों के एकाउंट खोलने का दावा कर रहे हैं।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) लॉन्च की थी। छोटी बचत योजना में सुकन्या समृद्धि योजना बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। बेटियों की उच्च शिक्षा और शादी के लिहाज से सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छी निवेश योजना है। निवेश के इस बेहतरीन विकल्प में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें

इसे ही कहते हैं आम के आम गुठलियों के दाम, मूलधन भी सुरक्षित और हर महीने मिलेगा गारंटीड रिटर्न



0-10 वर्ष की बेटियों का खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना में खाता
प्रधान डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक राजेश शर्मा ने कहाकि बेटी के जन्म के समय ही बिटिया के माता-पिता न्यूनतम 250 रुपये से एकाउंट खोल सकते हैं। अधिकतम 10 वर्ष की उम्र की लड़की का अकाउंट खोला जा सकता है। जिन बेटियों के खाते 10 वर्ष की आयु में खोले जाते हैं, उन खातों में एक साल के भीतर 1000 रुपए जमा करने होते हैं। चाहे वो एक मुश्त जमा किये जायें या छोटी-छोटी किश्तों में जमा किये जायें। सुकन्या खाता बेटियों के नाम पर ही खोला जाता है। बेटी की उम्र 18 साल होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत और 21 साल की होने पर पूरी धनराशि खुद निकाल सकती है।
संवारें अपनी लाडली का भविष्य
सहायक डाक अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बेटी की शादी, शिक्षा और अन्य जरूरतों को पूरी करने के लिए कम आय वाले माता-पिता सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम से अपनी लाडली का भविष्य संवार सकते हैं।
यह भी पढ़ें

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में रोजाना जमा करें 95 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 14 लाख, 19 से 45 वर्ष के लोगों के लिए है योजना



यहां भी खोले जाते हैं एकाउंट
प्रधान डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक राजेश शर्मा ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम हेड पोस्ट ऑफिस के अलावा 48 सहायक डाकघरों से भी संचालित की जाती है। उन्होंने बताया कि अमेठी और सुलतानपुर जिले में डाकघर की कुल 390 शाखाएं हैं, जहां पर इस स्कीम के तहत एकाउंट खोले जाते हैं।
पत्रिका को कहा धन्यवाद
सुलतानुपर प्रधान डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक राजेश शर्मा ने राजस्थान पत्रिका ग्रुप का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पत्रिका ने खबरें चलाकर लोगों को जागरूक करने में काफी सहयोग किया है।
यह भी पढ़ें

जानें- सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी डिटेल, रोजाना बचाएं 131 रुपए, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 20 लाख



Hindi News / Sultanpur / Sukanya Samriddhi Yojana में करें निवेश, बेटियों की शिक्षा व शादी में नहीं आएगी पैसों की कमी, 250 रुपए से भी खुलवा सकते हैं खाता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.