सुल्तानपुर

Sukanya Samriddhi : रोजाना बचाएं 131 रुपए, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 20 लाख, जानें- सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी डिटेल

Sukanya Samriddhi Yojna बेटियों के लिए छोटी बचत योजना है। बैंक ऑफ बड़ौदा सुलतानपुर के बैंक मैनेजर आरपी पांडेय ने बताया कि इसके तहत रोजाना 131 रुपए (मंथली- 3930 रुपए) बचत करिए, बेटी के उम्र 21 वर्ष होने पर 20 लाख रुपए हो जाएंगे

सुल्तानपुरApr 25, 2021 / 12:16 pm

Hariom Dwivedi

वर्ष 2015 में बेटियों की शिक्षा और शादी के लिए शुरू हुई थी सुकन्या समृद्धि योजना

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Sukanya Samriddhi Yojana account interest rate and eligibility. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) उन माता-पिता के लिए सबसे बेहतर स्कीम है जो छोटी बचत योजनाओं (Saving Scheme) के जरिए बेटी की शिक्षा और शादी के लिए पैसा जोड़ना चाहते हैं। वर्ष 2015 केंद्र सरकार ने बेटियों के भविष्य के लिए यह योजना शुरू की है। Sukanya Samriddhi Scheme में पैसे बचाकर आप अपनी लाडली के शिक्षा-विवाह आदि में होने वाले खर्च से निश्चिंत हो जाएंगे। इस स्‍कीम में कौन निवेश कर सकता है, इसके लिए खाता कहां और कैसे खोलें, कितना पैसा जमा किया जा सकता है? इस बारे में पत्रिका संवाददाता राम सुमिरन मिश्र ने बात की बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक मैनेजर आरपी पांडेय से। उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत रोजाना 131 रुपए (मंथली- 3930 रुपए) जमा करिए जो 7.6 फीसदी सालाना ब्याज की दर से मैच्योरिटी 20 लाख रुपए हो जाएंगे। आपको बता दें कि इस योजना में मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक किस्त जमा करने का विकल्प है।
बैंक ऑफ बड़ौदा सुलतानपुर (Bank of Baroda) के बैंक मैनेजर आरपी पांडेय बताते हैं कि बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत हर उस पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) या बैंक में खुलवाया जा सकता है जो यह स्‍कीम ऑफर करते हों। इसमें खाता खोलने की तारीख से 15 वर्ष पूरे होने तक डिपॉजिट किया जा सकता है। इस योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) के तहत बेटी के जन्म से अधिकतम 10 वर्ष की उम्र पर खाता खुलवाया जा सकता है। बेटी की उम्र 21 वर्ष होने पर पूरा पैसा निकाला जा सकेगा। वहीं, 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर 50 फीसदी रकम निकाली जा सकता है।
यह भी पढ़ें

नौकरी, सैलरी, रोजगार, इनवेस्टमेंट और बचत से जुड़ी 10 खबरें, पढ़िए और लोगों तक शेयर करिए



131 रुपये रोजाना जमा करने पर मिलेंगे 20 लाख रुपए
बैंक ऑफ बड़ोदा Sultanpur के प्रबंधक आरपी पांडेय ने उदाहरण देते हुए बताया कि मान लीजिए आपने अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए साल 2021 में Sukanya Samriddhi Scheme के तहत निवेश शुरू किया और उस वक्त आपकी बेटी की उम्र 01 वर्ष है। मंथली 3930 रुपए (रोजाना 131 रुपए) और सालाना 47160 रुपए 15 वर्ष तक कुल 7,07,400 रुपये जमा होंगे। इसके बाद निवेश हुई रकम पर 7.6 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से आपको 12,93,805 रुपये ब्याज मिला। वर्ष 2042 में जब आपकी बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट 20,01,205 रुपये होगा।
यह भी पढ़ें

पापुलर है डाकघर है यह स्कीम, मंथली जमा करें 5068 रुपये, 10 साल बाद एकमुश्त मिलेंगे 7.25 लाख रुपये



Sukanya Samriddhi Scheme की खास बातें
– बेटी के नाम पर सुकन्‍या समृद्धि खाता माता पिता खुलवा सकते हैं।
– बेटी के जन्‍म से 10 साल की उम्र पर खुलवाया जा सकता है खाता।
– एक बेटी के नाम पर सिर्फ एक खाता ही खुलवाया जा सकता है
– परिवार में ज्‍यादा से ज्‍यादा दो बेटियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है
– सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट कम से कम 250 रुपये के साथ खुलवाया जा सकता है
– सुकन्‍या समृद्धि खाते में एक वित्‍त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किये जा सकते हैं
– खाता खोलने की तारीख से 15 साल पूरे होने तक डिपॉजिट किया जा सकता है
– सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी की उम्र 21 वर्ष पूरी होने पर पूरी मैच्योरिटी होगी
– सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अप्रैल-जून 2021 के लिए ब्‍याज दर 7.6 फीसदी रखी गई है
– बेटी के 18 वर्ष के होने या 10वीं पास कर लेने पर खाते से बैलेंस का अधिकतम 50 फीसदी निकाला जा सकता है
– स्‍कीम के तहत डिपॉजिट पर सेक्‍शन 80सी के तहत डिडक्‍शन मिलता है। मैच्‍योरिटी की रकम टैक्‍स के दायरे से बाहर है
– सुकन्‍या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी का जन्‍म प्रमाणपत्र और भरा हुआ फॉर्म-1 जमा करना पड़ता है। माता-पिता के पैन और आधार की डिटेल भी देनी होती है।
यह भी पढ़ें

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में जमा करें 10 हजार रुपए महीना, मैच्योरिटी में मिलेंगे 16 लाख रुपए से ज्यादा



Hindi News / Sultanpur / Sukanya Samriddhi : रोजाना बचाएं 131 रुपए, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 20 लाख, जानें- सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.