सर्वोदय इंटर कॉलेज जिसमें दोनों छात्राएं पढ़ती थीं, वहां के प्रधानाचार्य डॉ. गुलाब सिंह के अनुसार, करीब एक माह पहले घूरीपुर चांदा निवासी छात्रा कविता के परिजन ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी कॉलेज से घर न जाकर अपनी सहेली अर्चना गोसाईं के घर जाती है। शिकायत पर प्रधानाचार्य ने जांच की और दोनों से पूछताछ की तो उनके समलैंगिक होने का खुलासा हुआ। दोनों ने एक दूसरे के बिना जिंदा न रह पाने की बात बताई। यह सुनकर प्रधानाचार्य भी हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि दोनों ने बिछड़ जाने के डर से जान देने का फैसला किया हो।
रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश
प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा कोतवाली के नीमा गोलपालपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को दो छात्राओं के शव मिले थे। शव मिलने की खबर वायरल होते ही हड़कम्प मच गया था। पुलिस को मौके से स्कूली बैग तथा बिखरी हुई किताबें बरामद हुई थीं। आशंका जताई जा रही है कि सुलतानपुर निवासी छात्राओं का शव हत्या करने के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।
प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा कोतवाली के नीमा गोलपालपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को दो छात्राओं के शव मिले थे। शव मिलने की खबर वायरल होते ही हड़कम्प मच गया था। पुलिस को मौके से स्कूली बैग तथा बिखरी हुई किताबें बरामद हुई थीं। आशंका जताई जा रही है कि सुलतानपुर निवासी छात्राओं का शव हत्या करने के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।
दोनों का था एक-दूसरे के घर आना-जाना
मृतक छात्राएं (कविता वर्मा और अर्चना) जिले के लम्भुआ इलाके की सर्वोदय इंटर कॉलेज में इंटर की छात्राएं थीं। दोनों में गहरी दोस्ती थी और दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना भी था। बीते शनिवार को कविता अपनी सहेली अर्चना के घर गई थी और रात में उसी के घर रुकी थी। अगले दिन सुबह कविता को छोड़ने उसके घर जाने को निकली थी। सोमवार को प्रतापगढ़ के नीमा गोपाल पुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक के पास शव पाया गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो इलाकाई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था।
मृतक छात्राएं (कविता वर्मा और अर्चना) जिले के लम्भुआ इलाके की सर्वोदय इंटर कॉलेज में इंटर की छात्राएं थीं। दोनों में गहरी दोस्ती थी और दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना भी था। बीते शनिवार को कविता अपनी सहेली अर्चना के घर गई थी और रात में उसी के घर रुकी थी। अगले दिन सुबह कविता को छोड़ने उसके घर जाने को निकली थी। सोमवार को प्रतापगढ़ के नीमा गोपाल पुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक के पास शव पाया गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो इलाकाई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था।