सुबह 11 बजे कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी सुबह के 11 बजे कोर्ट पहुंचे। राहुल के कोर्ट के अंदर जाते ही कोर्ट रूम का गेट बंद कर दिया गया। राहुल के कोर्ट पहुंचने से सुल्तानपुर के वकील नाराज हो गए। उन्होंने कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया।क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला 2018 का है जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी के वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। राहुल ने 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान कहा था कि अमित शाह हत्या के आरोपी हैं। इसी बयान से आहत सुल्तानपुर के बीजेपी नेता और पूर्व को-ऑपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्रा ने दीवानी में एक परिवाद दाखिल किया था। इसे कोर्ट ने धारा 500 के आइपीसी के तहत दर्ज कर लिया था। अब इस मुकदमे की सुनवाई चल रही है। राहुल गांधी पर इससे पहले भी मानहानि के कई मामले दर्ज हुई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानहानि मामले में सजा भी हुई थी और उनकी सदस्यता चली गई थी। हालांकि, बाद में उनकी संसद सदस्यता बहाल हो गई थी।