सुल्तानपुर

National Saving Certificate : फायदे का सौदा है राष्ट्रीय बचत पत्र में Investment, Interest Rate 6.8 फीसदी

Post Office National Saving Certificate Scheme में सालाना 6.8 फीसदी मिलता है ब्याज, टैक्स छूट का भी मिलता है लाभ

सुल्तानपुरMay 18, 2021 / 02:42 pm

Hariom Dwivedi

नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट स्कीम के बारे में प्रधान डाकघर सुलतानपुर के हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव से खास बातचीत

पत्रिका सुलतानपुर
सुलतानपुर. Post Office National Saving Certificate Scheme. राष्ट्रीय बचत पत्र यानी नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट (NSC) स्कीम पोस्ट ऑफिस की बेस्ट सेविंग स्कीम है। वर्तमान में इस योजना में 6.8 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है, जो किसी भी बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fix Deposite) की ब्याज दर से ज्यादा है। National Saving Certificate योजना में आप न्यूनतम 1000 रुपए से भी निवेश कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस योजना में Investment पर आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित होता है और इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपए की टैक्स छूट का भी लाभ पा सकते हैं। नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट स्कीम के बारे में पत्रिका संवाददाता राम सुमिरन मिश्र ने प्रधान डाकघर सुलतानपुर के हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव से खास बातचीत की।
यह भी पढ़ें

रोजाना बचाएं 131 रुपए, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 20 लाख, बेटियों के लिए सबसे बेहतर है सुकन्या समृद्धि योजना



हेड पोस्टमास्टर ने बताया कि डाकघरों में एनएससी (National Saving Certificate) अकाउंट न्यूनतम 1000 रुपए से खुलवाया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत किसी भी नाबालिग (न्यूनतम 10 वर्ष) के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है। योजना (Investment) का लॉकिंग पीरियड 5 वर्ष है। मतलब आपको यहां कम से कम 5 वर्ष के लिए निवेश करना होगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश पर 6.8 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। वित्तीय वर्ष की प्रत्येक तिमाही की शुरुआत में नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट योजना की ब्याज दर निर्धारित की जाती है। योजना में ब्याज दर का लाभ भी तभी मिलता है, जब निवेश की गई रकम की अवधि पूरी होती है। डइस स्कीम की खास बात यह है कि इमरजेंसी पड़ने पर आप एक वर्ष बाद कुछ शर्तों के साथ अपनी राशि निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें

गारंटीड रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, 124 माह में दोगुना हो जाएगा आपका पैसा



15 लाख निवेश पर मिलेंगे 21 लाख रुपये
Sultanpur Head Post Office के पोस्टमास्ट ने बताया कि राष्ट्रीय बचत पत्र योजना में मोटा निवेश मोटे मुनाफे का सौदा हो सकता है। उदाहरण के लिए अगर आपने एनएससी में 15 लाख रुपए का निवेश किया है तो 6.8 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी पर आपको करीब 21 लाख रुपए (20.85 लाख रुपये) मिलेंगे। योजना में आप अपनी क्षमता के मुताबिक निवेश कर अधिक पैसा कमा सकते हैं। खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है।
यह भी पढ़ें

बेस्ट है पोस्ट ऑफिस की Time Deposit Scheme, बैंकों से ज्यादा मिलता है ब्याज



राष्ट्रीय बचत पत्र National Saving Certificate की खास बातें
– कम से कम 1000 रुपए का निवेश, अधिकतम की सीमा नहीं
– सालाना 1.5 लाख रुपए की टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं
– ब्याज दर 6.8 फीसदी सालाना, हर तिमाही में ब्याज दर तय होती है
– एनएससी में कम के कम 5 वर्षों के लिए किया जाता है निवेश
– कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकता है
– 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के नाम भी खुल सकता है खाता
यह भी पढ़ें

कोरोना काल में पोस्ट ऑफिस की Monthly Income Scheme का लीजिए फायदा, हर माह मिलेंगे 4950 रुपए, मूलधन भी रहेगा सुरक्षित



Hindi News / Sultanpur / National Saving Certificate : फायदे का सौदा है राष्ट्रीय बचत पत्र में Investment, Interest Rate 6.8 फीसदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.