नब्बे के दशक में बंधुआ कला का हर घर कारखाने की शक्ल में था। यहां करीब 200 घरों में पीतल, तांबा, कांसा धातु के बटुआ, लोटा, हंडा, परात आदि से लेकर हर छोटे-बड़े और सामान बनते थे। मुरादाबाद, समसाबाद, मिर्जापुर, लखनऊ, बाराबंकी, नेपाल से आए खरीदारों में यहां के बर्तनों को पाने की होड़ लगी रहती थी। स्थानीय दुकानदार भी यहीं के बने बर्तन बेचते थे। अजय कुमार, कुंवर सिंह, मंगल, ईश्वर प्रसाद, गुड्डू, मोनू ऐसे कुछ नाम हैं जो परम्परागत धंधे को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। अजय कुमार समय और सरकार दोनों को दोषी मानते हैं। वह कहते हैं कि सरकार ने कभी उनकी तरफ ध्यान ही नहीं दिया। इस समय प्लास्टिक और स्टील के बर्तनों की मांग ज्यादा है, जिस वजह से पीतल, तांबा आदि की मांग कम हो गई। लगन-सहालग में थोड़ा बहुत काम चल जाता है। फिर छह माह उन्हें बैठना ही पड़ता है। उन्होंने बताया कि ऑर्डर पर माल तैयार किया जाता है। कारोबारी ही उन्हें कच्चा माल उपलब्ध कराते हैं। यदि पूंजी होती तो वे खुद के पैसे से कच्चा माल खरीदते। जिससे उन्हें दुगना फायदा होता।
यह भी पढ़ें
उपेक्षा के चलते दम तोड़ रहा सुलतानपुर का प्रसिद्ध बाध उद्योग, सरकारी संरक्षण के अभाव में सिमट रहा यह कुटीर उद्योग
संघर्ष कर रहे हैं बचे कारोबारीपीतल के बर्तनों के मुख्य कारोबारी श्रीप्रकाश कहते हैं कि अब पीतल के बर्तनों का चार्म नहीं रहा। बदलते दौर और पसन्द के आगे पीतल के बर्तनों का कारोबार लगभग बन्द सा हो गया है और इसके कारीगर बेरोजगारी से जूझ कर अन्य प्रदेशों को पलायन कर रहे हैं। क्योंकि उनका परिवार भुखमरी का दंश झेल रहा है। अब हम पीतल के बर्तनों का कारोबारी समय की नजाकत भांपकर स्टील के बर्तनों का कारोबार कर रहे हैं।
खोमचे व चाय की गुमटी वाले भी कमाते थे हजारों
श्रीप्रकाश और राजकुमार कहते हैं कि सिर्फ कारोबारी ही नहीं, बल्कि हजारों लोगों इस रोजगार से जुड़े थे। औद्योगिक क्षेत्रों की तरह सुबह शाम यहां मजदूर ही मजदूर दिखाई देते थे। दुकान, खोमचे व चाय की गुमटी चलाने वाले भी हजारों कमाते थे। कूड़ा-कबाड़ बीनने वालों की भी अच्छी खासी आमदनी हो जाती थी, लेकिन अब वर्तमान समय में यह सब इतिहास बन कर रह गया है।
श्रीप्रकाश और राजकुमार कहते हैं कि सिर्फ कारोबारी ही नहीं, बल्कि हजारों लोगों इस रोजगार से जुड़े थे। औद्योगिक क्षेत्रों की तरह सुबह शाम यहां मजदूर ही मजदूर दिखाई देते थे। दुकान, खोमचे व चाय की गुमटी चलाने वाले भी हजारों कमाते थे। कूड़ा-कबाड़ बीनने वालों की भी अच्छी खासी आमदनी हो जाती थी, लेकिन अब वर्तमान समय में यह सब इतिहास बन कर रह गया है।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को जिम्मेदार ही लगा रहे पलीता, सामने आ रहा बड़ा घोटाला
देखें वीडियो… वैज्ञानिक दृष्टि से तांबे व पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल है सेहतमंदवैज्ञानिक दृष्टि से तांबे, पीतल व कांसे के बर्तनों में खाना-पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। प्राचीन काल में राजाओं-महाराजाओं के यहां सोने-चांदी के अलावा इन्हीं बर्तनों की भरमार हुआ करती थी, लेकिन अब यह बर्तन रसोई घरों से गायब हो गए हैं।