चिपचिपी गर्मी और धूप के बीच मौसम विभाग ने सुलतानपुर सहित कई जिलों में पूरब की तरफ से चलने वाली पूर्वी हल्की हवाओं और गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार बताए हैं। मौसम विभाग अगले 48 घण्टों में हल्की बारिश और हवाओं के चलते गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिल सकती है।
यह भी पी पढ़ें : जून की बारिश ने अब तक तोड़े पिछले रिकॉर्ड, बादलों ने पानी और पारा गिराया, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान
10 जुलाई के बाद सक्रिय होगा मानसून
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अमरनाथ मिश्र ने सुलतानपुर और आसपास के कुछ जिलों में तेज पूर्वी हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। जिले के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी के मुताबिक, 10 जुलाई से पहले ज्यादा बारिश होने की संभावना कम है। उनका कहना है कि आने वाले तीन दिनों में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है। 10 जुलाई से मानसून सक्रिय होने से बारिश का सिलसिला शुरू होगा और तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी।
10 जुलाई के बाद सक्रिय होगा मानसून
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अमरनाथ मिश्र ने सुलतानपुर और आसपास के कुछ जिलों में तेज पूर्वी हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। जिले के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी के मुताबिक, 10 जुलाई से पहले ज्यादा बारिश होने की संभावना कम है। उनका कहना है कि आने वाले तीन दिनों में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है। 10 जुलाई से मानसून सक्रिय होने से बारिश का सिलसिला शुरू होगा और तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी।