सुल्तानपुर

UP Weather Updates : यूपी में मॉनसून की दस्तक, लखनऊ सहित कई जिलों में झमाझम बारिश

UP Weather Updates : मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पूर्वी हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है

सुल्तानपुरJun 13, 2021 / 08:55 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Monsoon 2021 heavy rain in many districts. उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। रविवार को लखनऊ, सुलतानपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश (Heavy Rain) हुई है। बारिश और तेज पूर्वी हवाओं के चलते मौसम सुहाना हो गया है। सुलतानपुर में शनिवार से शुरू हुई जोरदार बारिश रविवार को भी जारी रही वहीं, लखनऊ में शाम होते-होते तेज बारिश ने शहर को भिगो दिया। मौसम विभाग (Weather Forecast) ने अगले दो दिनों तक पूर्वी हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।
सुलतानपुर में दो दिनों से बारिश के कारण शहर में पानी-पानी है। जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और बारिश का अनुमान लगाया है। जिले के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. जे पी तिवारी ने कहा है कि जिले में आगामी दो दिनों में तेज बारिश के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी भारी बरसात की संभावना है। मौसम विभाग से की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि इस बीच हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने की संभावना है।
पानी-पानी हुआ शहर
बेमौसम बरसात ने सुलतानपुर में गोमती नगर के पीछे कस्बा में जलभराव ने नगरपालिका की पोल खोल दी। कस्बे के लगभग 10 घरों में पानी के अंदर तक घुस गया है। लोगों का घरों से निकलना दूभर हो रहा है। वहीं, लखनऊ के कई इलाकों में भी पानी भर गया।
किसानों को पहुंचेगा लाभ
मानसून के सक्रिय होने से गन्ना, केला और आम की फसल को फायदा पहुंचेगा। धान की नर्सरी की अगेती खेती किसान कर सकेंगे। लेकिन, मेंथा की फसल को नुकसान पहुंचेगा।

Hindi News / Sultanpur / UP Weather Updates : यूपी में मॉनसून की दस्तक, लखनऊ सहित कई जिलों में झमाझम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.