एक बार फिर चढ़ा पारा सुलतानपुर जिले में गुरुवार को दोपहर बाद निकली तेज धूप से लोगों की परेशानी बढ़ा दी। तेज धूप से पारा चढ़ गया और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान में आंशिक बादल छाए रहने और बारिश नहीं होने की संभावना जताई है। हवा सामान्य गति से पुरवा चलेगी। इस बीच बुधवार सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर तक आसमान में बादल रहने से गर्मी से राहत रही । लेकिन दोपहर बाद मौसम का रुख बदलने से तेज धूप होने लगी और तेज धूप से तापमान बढ़ गया। जिससे लोगों को गर्मी का सामना पड़ा करना पड़ा। शाम होते -होते आसमान में घने काले बादल छा गए और गरज- चमक के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। कहीं-कहीं हल्की तो कहीं-कहीं तेज बारिश होने से मौसम से गर्मी गायब हो गई थी।
यह भी पढ़ें