सुल्तानपुर

सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी, बोलीं-ये मेरा आखरी साल है, मेरी कमियों को बताएं

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मेनका गांधी अपने तीन दिन के दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचीं। उन्होंने जनता से अपनी कमियों को पूछा।

सुल्तानपुरJan 14, 2023 / 02:07 pm

Sanjana Singh

मेनका गांधी सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद हैं। वो 11 जनवरी को 3 दिन के लिए सुल्तानपुर गई थीं। सुल्तानपुर की जनता से मेनका गांधी ने कहा, “ये मेरा आखिरी साल है। मैं चाहती हूं आखिरी मिनट पर भागा दौड़ी करें, इससे अच्छा है कि हर गांव के जो 15-20 मुखिया लोग हैं, उनसे मैं बात करके अभी से ही तैयारी शुरू कर दूं।”

मेनका गांधी ने कहा-गल‌तियों की सुधार की गुंजाइश है
सांसद मेनका गांधी ने ये भी कहा, “अगर मुझमें कोई कमी है तो यही वक्त है बताने के लिए। अगर हम गलतियां कर रहे हैं तो ये वक्त सुधार की गुंजाइश का है। मेरी इतनी उम्र नहीं है कि दिन में 70-70 मीटिंग करूं। जैसे वरुण भइया करते थे, इसलिये अब मैं केवल न्याय पंचायतों की मीटिंग करूंगी।”

 

यह भी पढ़ें-12वीं पास लोगों के लिए पंचायती राज विभाग ने निकाली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

 

चार साल में 1100 गांवों का किया दौरा
मेनका गांधी ने बताया कि पिछले 4 सालों में उन्होंने 11 सौ गांवों का दौरा किया है। उनका कहना है कि वह बिना जात-पात पूछे काम करती हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 4 सालों में हुए कई बड़े काम हुए। साथ ही, कहा कि जो काम बच गया है, उनके लिए वे बेहद गंभीर हैं।

Hindi News / Sultanpur / सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी, बोलीं-ये मेरा आखरी साल है, मेरी कमियों को बताएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.