सुल्तानपुर

‘ अपने को अकेला ना समझें, मैं एक मां का दायित्व हमेशा निभाऊंगी’ – मेनका गांधी

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि क्लीन और ग्रीन सुल्तानपुर चाहती हैं। अपने शहर को सुंदर और स्वस्थ बनता देखना चाहती हैं। वहीं लोगों की समस्याओं के निवारण पर कहा कि अब तक 2 से 300 लोगों की समस्याओं का समाधान कर चुकी हैं।

सुल्तानपुरJun 22, 2022 / 11:23 am

Karishma Lalwani

Menka Gandhi

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8bw7p4
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दौरे के लिए आई सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मैं क्लीन और ग्रीन सुल्तानपुर बनाना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि सुल्तानपुर सुंदर पर हरा भरा बने ताकि आगे लोगों को बाहर निकलने में अनुभूति का आनंद हो। उन्होंने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक मां के रूप में आती हूं। कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी जाति का हो अपनी समस्या लेकर मेरे पास आता है तो मैं उसकी समस्या का समाधान करती हूं। केवल इतना पूछती हो कि क्या मुसीबत है और खुशी से उसका काम कर देती हूं। मैं जाती हूं आप सब आपस में लड़ाई बंद करें और आपस में एक दूसरे के साथ खुशी से रहें। मैं बड़े-बड़े कार्यों के साथ आपकी व्यक्तिगत काम मैं ज्यादा दिलचस्पी रखती हूं। उन्होंने कहा कि आप अपने को अकेला ना समझें मैं एक मां के रूप में अपना दायित्व निभाऊंगी।
अब तक 50000 लोगों के व्यक्तिगत काम कर चुकी हूं- मेनका गांधी

सांसद ने कहा कि मैं अब तक 50,000 लोगों के व्यक्तिगत काम कर चुकी हूं। अब तक 2 से 300 लोगों की समस्या का समाधान किया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस के बनने के कारण जिले की 122 सड़कें टूट गई थी। मैंने लखनऊ जाकर मंत्री से मुलाकात की और सड़कों की मरम्मत की बात कही। यहां पर टीम आई और जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि 700 ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों को बदलवा चुकी है। हर घर जल योजना के तहत संसदीय क्षेत्र के 153 गांव में 129 टंकी का निर्माण हो रहा है। मुझे लगता है कि दिसंबर तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। इसी प्रोजेक्ट के तहत खालीशपुर डिंगुर में दो करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से पानी की टंकी और हर घर जल सप्लाई का सिस्टम विकसित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – संसदीय क्षेत्र के 950 गांव में जा चुकी हूं, जिले में कराया है 1000 करोड़ का विकास कार्य – मेनका गांधी

जीव जंतुओं के प्रति संवेदनशील

सांसद ने कहा कि पशु पक्षियों और जीव जंतुओं के प्रति क्रूरता उन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं। यही सोच अगर और भी लोगों को आ जाए तो दुनिया कितनी अच्छी होती।

Hindi News / Sultanpur / ‘ अपने को अकेला ना समझें, मैं एक मां का दायित्व हमेशा निभाऊंगी’ – मेनका गांधी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.