तापमान में आ सकती है कुछ कमी आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम पर्यवेक्षक डॉ अमरनाथ मिश्र ने बताया कि, बुधवार को सुलतानपुर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। साथ ही संभावना जताई कि, आने वाले 24 घण्टों में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं हल्की बारिश तो कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है। वैसे आने वाले सप्ताह भर तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं है। दिन में तेज धूप के साथ गर्म हवाएं चलेंगी। लू के भी चलने की संभावना है। मई के अगले हफ्ते में हवा का रुख बदलने के कारण तापमान में कुछ कमी आ सकती है।
यह भी पढ़ें
Weather Updates : तूफान असानी से बदलेगा यूपी का मौसम, इन जिलों में चार दिन तेज बारिश का मौसम अलर्ट
छह जिलों में बारिश का अलर्ट प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वांचल के सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, वाराणसी, बलिया, चंदौली और गाजीपुर में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार करीब 60 किलोमीटर प्रति किलोमीटर घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बिजली गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। यह भी पढ़ें