सुल्तानपुर

बीच रास्ते में दुकनदार को देख मेनका गांधी को आया गुस्सा, वाहन से उतरकर किया यह कार्य

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची हैं।

सुल्तानपुरSep 21, 2021 / 05:54 pm

Abhishek Gupta

Maneka Gandhi

सुलतानपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची हैं। दौरे के दूसरे दिन वे कादीपुर और सदर विधानसभा के गांव का दौरा कर रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर मेनका गांधी का पशु प्रेम उजागर हुआ। वह कादीपुर जाते समय गोसाईंगंज कस्बे में एक हलवाई की दुकान में पिंजड़े में कैद तोतों को देखकर भड़क उठीं। गाड़ी को रुकवा कर न सिर्फ मेनका गांधी ने पिंजड़े सहित उन तोतों को ले लिया बल्कि हलवाई को जमकर फटकार भी लगाई। इसके बाद आगे जाकर सांसद मेनका गांधी ने उन दोनों तोतों को पिंजड़ों से मुक्त करवा दिया।
फिर पहुंचीं विद्यालय-

इसी के बाद सांसद मेनका गांधी कादीपुर के मैनेपारा प्राथमिक विद्यालय पहुंची। विद्यालय में मेनका गांधी बच्चों के पास पहुंच गईं और उनकी सीट पर बैठकर उनसे बातें करने लगी। बच्चों से मेनका गांधी ने नाम पूछा और कई बातें की। सांसद मेनका गांधी को अपने बीच पाकर विद्यालय स्टाफ और बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान बाहर भीड़ एकत्रित हो गई और कमरे में लगी खिड़कियों से लोग झांकते नजर आए। थोड़ी देर रुकने के बाद सांसद मेनका गांधी वहां से रवाना हो गईं।
ये भी पढ़ें- सांसद मेनका गांधी ने कहा, पूरी दुनिया के लिए खतरा है तालिबानी हुकुमत

Hindi News / Sultanpur / बीच रास्ते में दुकनदार को देख मेनका गांधी को आया गुस्सा, वाहन से उतरकर किया यह कार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.