ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में शिवपाल और अक्षय के मुकाबले को लेकर अखिलेश ने दिया बहुत बड़ा बयान, कहा- कांटे के टक्कर है, लेकिन… कल मिली थी धमकी-
मेनका गांधी ने इस दौरान बताया कि कल (मंगलवार) को हमारे एक कार्यकर्ता को डराने की भी कोशिश हुई और कहा गया कि आप सभा व बैठकें मत कराएं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। सभा में मौजूद लेगों से मेनका गांधी ने पूछा कि क्या आप डरने के लिए वोट देंगे या इस डर से आज़ादी पाने के लिए।
मेनका गांधी ने इस दौरान बताया कि कल (मंगलवार) को हमारे एक कार्यकर्ता को डराने की भी कोशिश हुई और कहा गया कि आप सभा व बैठकें मत कराएं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। सभा में मौजूद लेगों से मेनका गांधी ने पूछा कि क्या आप डरने के लिए वोट देंगे या इस डर से आज़ादी पाने के लिए।
ये भी पढ़ें- पहले चरण के मतदान में इन 10 प्रत्याशियों पर रहेगी देशभर की नजर, बन रहे बड़े सियासी समीकरण जो 15 करोड़ में टिकट लेगा, वह इसी जनता से वसूलेगा भी-
मेनका गांधी ने बसपा के लोकसभा प्रभारी का नाम लिए बगैर उसपर मायावती को 15 करोड़ देकर टिकट पाने में जुटे होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो 15 करोड़ में टिकट लेगा, वह इसी जनता से बाद में वसूलेगा भी।
मेनका गांधी ने बसपा के लोकसभा प्रभारी का नाम लिए बगैर उसपर मायावती को 15 करोड़ देकर टिकट पाने में जुटे होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो 15 करोड़ में टिकट लेगा, वह इसी जनता से बाद में वसूलेगा भी।