सुल्तानपुर

प्रेमिका की शादी तय होने से प्रेमी था परेशान, तो कर दी मंगेतर की हत्या

– पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर भेजा जेल

सुल्तानपुरDec 13, 2020 / 11:44 am

Neeraj Patel

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के रंकेडीहगांव में बीते 8 दिसम्बर की रात सोते समय हुई युवक की हत्या का राजफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि कुड़वार थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि 8 दिसम्बर की रात रंकेडीह गांव में युवक की हत्या में शामिल हत्यारा रवानिया गांव के पास खड़ा कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान परमजीत निवासी हाजीपट्ट थाना धममौर के रूप में हुई।

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि गांव निवासिनी एक लड़की जिसकी शादी रंकडीह निवासी दीपक कुमार से तय हो गई थी। उस लड़की से उसका प्रेम संबंध पिछले दो साल से चल रहा था। प्रेमिका की शादी दीपक कुमार के साथ तय होने से वह बहुत परेशान हो गया था और दीपक को रास्ते से हटाने की योजना बना रहा था।। जिससे उसकी शादी टल जाए। रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका से दीपक कुमार का मोबाइल नंबर लिया और उसे कई बार फोन किया।

इसके बाद वह पिछले 8 दिसम्बर को वह पेंचकस लेकर उसके गांव पहुंचा। रात होने पर वह उसके घर के पिछे से छत पर चढ़ गया। उसने घर में रझि कुल्हाड़ी लिया और दीपक कुमार के सिर पर तीन चार वार किया। उसके बाद उसके सीने में पेंचकस घोंपकर उसकी हत्या कर दी और वहां से भाग आया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर उसे जेल भेज दिया।

Hindi News / Sultanpur / प्रेमिका की शादी तय होने से प्रेमी था परेशान, तो कर दी मंगेतर की हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.