पैसे जमा कराने बैंक जा रहे थे मैनेजर
खबर के मुताबिक, चांदा थाना क्षेत्र के कस्बे में एल एंड टी माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा है। यहां मिर्जापुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लोहिया गांव निवासी सुनील मौर्य बतौर शाखा मैनेजर नियुक्त हैं। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे मौर्य अपने सहायक मैनेजर मिर्जापुर जिले के अतलहट थाना क्षेत्र के सुरहा गांव निवासी मानवेन्द्र सिंह के साथ बाइक से 16.30 लाख रूपये जमा करने लम्भुआ की एसबीआई शाखा में जा रहे थे। अभी वह परशुरामपुर पकड़ी के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश मैनेजर के हाथ में मौजूद कैश के थैले छीनने लगे।
खबर के मुताबिक, चांदा थाना क्षेत्र के कस्बे में एल एंड टी माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा है। यहां मिर्जापुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लोहिया गांव निवासी सुनील मौर्य बतौर शाखा मैनेजर नियुक्त हैं। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे मौर्य अपने सहायक मैनेजर मिर्जापुर जिले के अतलहट थाना क्षेत्र के सुरहा गांव निवासी मानवेन्द्र सिंह के साथ बाइक से 16.30 लाख रूपये जमा करने लम्भुआ की एसबीआई शाखा में जा रहे थे। अभी वह परशुरामपुर पकड़ी के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश मैनेजर के हाथ में मौजूद कैश के थैले छीनने लगे।
देखें वीडियो… कैश छीनकर फरार बदमाश
दोनों ने जब छिनैती का विरोध किया तब बदमाशों ने मानवेन्द्र को गोली मार दी और असलहे के बट से राजीव को घायल कर दिया। इसके बाद मौका पाकर उनके हाथ से कैश का बैग छीनकर फरार हो गए। भागते वक्त बदमाशों ने ताबड़तोड फायरिंग भी की। मौर्य ने घटना की सूचना डायल 100 को दी। सूचना पाकर चांदा और लम्भुआ थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और रास्तों को सील कर दिया। वारदात की जानकारी पाकर नवागत एसपी हिमांशु कुमार, फरेंसिक टीम और कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उधर इस बडी लूट की वारदात को देखते हुए एडीजी राजीव कृष्ण ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
दोनों ने जब छिनैती का विरोध किया तब बदमाशों ने मानवेन्द्र को गोली मार दी और असलहे के बट से राजीव को घायल कर दिया। इसके बाद मौका पाकर उनके हाथ से कैश का बैग छीनकर फरार हो गए। भागते वक्त बदमाशों ने ताबड़तोड फायरिंग भी की। मौर्य ने घटना की सूचना डायल 100 को दी। सूचना पाकर चांदा और लम्भुआ थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और रास्तों को सील कर दिया। वारदात की जानकारी पाकर नवागत एसपी हिमांशु कुमार, फरेंसिक टीम और कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उधर इस बडी लूट की वारदात को देखते हुए एडीजी राजीव कृष्ण ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।