यह भी पढ़ें
Lucknow Cow Rescue: लखनऊ में 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ी गाय, बारिश में फंसा रेस्क्यू ऑपरेशन
डीजीपी ने बताया कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र में भरत ज्वैलर्स में दिनदहाड़े डकैती हुई थी। इस घटना में 12 आरोपी शामिल थे, जिनमें विपिन सिंह मुख्य गैंग लीडर था। विपिन, फुरकान और उसके तीन साथियों ने 13 और 15 अगस्त को दुकान की रेकी की थी, जिसके वीडियो फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद हैं। घटना के दौरान प्रयुक्त मोटरसाइकिलें जौनपुर से चोरी की गई थीं, जिन्हें मंगेश यादव ने चोरी किया था। यह भी पढ़ें
IPS Transfer: योगी सरकार ने 24 घंटे में 34 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले
एडीजी एलओ अमिताभ यश: “डकैती में शामिल 12 आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई” एडीजी एलओ अमिताभ यश ने बताया कि डकैती में शामिल 12 लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल साक्ष्यों के माध्यम से की गई है। इस पूरी जांच में एसटीएफ और सुल्तानपुर पुलिस की टीम ने मिलकर काम किया। घटना के दौरान प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी का पता लगाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 15 किलो चांदी, मोटरसाइकिल और 38,500 रुपये बरामद किए गए। यह भी पढ़ें